RBI हुआ सख्त, लगाया इन 8 बैंकों पर लगाया लाखों का जुर्माना, MP के दो बैंक लिस्ट में शामिल, यहाँ जानें

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अक्सर बैंकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त एक्शन लेता है। पिछले महीने ही आरबीआई ने 2 बैंकों पर कुछ प्रतिबंध लगाए थे। एक बार फिर आरबीआई ने सख्त कदम उठाते हुए 8 बैंकों पर लाखों का जुर्माना ठोक दिया है। इस लिस्ट में 8 बड़े सहकारी बैंक शामिल है। लिस्ट में गुजरात का का एक, महाराष्ट्र के तीन, मध्यप्रदेश के दो और छतीसगढ़ का एक बैंक शामिल है।

यह भी पढ़े… कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा प्रमोशन का लाभ, विभाग ने मांगा प्रस्ताव

रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के मेहसाणा अर्बन को- ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई ने 40 लाख का जुर्माना लगाया है। आरबीआई निर्देश 2016 के कुछ नियमों का पालन नहीं करने पर इस बैंक पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाड़ा पर भी जुर्माना नियमों का पालन ना करने के कारण लगाया है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"