भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई है। मध्य प्रदेश में बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Prices of petrol and diesel) में औसतन गिरावट देखी गई है। पेट्रोल की कीमतों में 0.30 रुपये प्रति लीटर की गिरावट हुई है। वहीं डीजल की कीमतों में 0.28 रुपये प्रति लीटर की गिरावट देखी गई। प्रदेश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल की कीमत भी अलग है। वहीं डीजल की कीमत 94.89 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां आज पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। इस लिस्ट में सीहोर, शिवपुरी, विदिशा, नरसिंहपुर शामिल है।
यह भी पढ़ें…अक्षय नवमी 2022: इस दिन पड़ेगी आँवला नवमी, करें ये काम, जीवन में आएंगी खुशियां, शुभ मुहूर्त पर ऐसे करें पूजा
सीहोर में पेट्रोल की कीमतों में 1.06 रुपये की वृद्धि आई है शिवपुरी में पेट्रोल की कीमत में 0.39 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि देखी गई है। विदिशा में पेट्रोल की 0.37 रुपये की वृद्धि हुई है। भोपाल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं, आज भी मंगलवार की तरह पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर है। विदिशा, उज्जैन, शाजापुर, सिवनी, सीहोर, राजगढ़, नरसिंहपुर, मंदसौर, खरगोन, मंडला, झाबुआ, होशंगाबाद, हरदा, गुना, धार, दातिया, दमोह, छतरपुर, बेतूल और आगर मालवा में आज पेट्रोल की कीमत 109 रुपये प्रति लीटर के आसपास देखी गई है।
यह भी पढ़ें…कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, AICPI आंकड़े जारी, 2023 में इतना बढ़ेगा DA, सैलरी में आएगा उछाल
वहीं अलीराजपुर, बड़वानी, बालाघाट, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, कटनी, नीमच, पन्ना, सतना, शिवपुरी, सीधी और उमरिया में आज पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास देखी गई है। शिवपुरी, शहडोल, रीवा और अनुपुर में आज पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है, यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से अधिक है। भोपाल, देवास, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, मुरैना, रायसेन, रतलाम, सागर, सिंगरौली में आज पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के आसपास दर्ज की गई है।