नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ATM से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। ग्राहकों को धोखा-धड़ी से बचाने के एसबीआई ने यह कदम उठाया है। अब ग्राहक OTP के जरिए ही एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे। एसबीआई का यह वन टाइम पासवर्ड सिस्टम फ्रॉड के मामलों को कम करेगा। बैंक के मुताबिक अब ग्राहकों को एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने के लिए ओटीपी डालने की जरूरत पड़ेगी। यदि आप भी एसबीआई ग्राहक हैं तो इस खबर को जरूर पढ़े।
यह भी पढ़े… भारत में Oppo Reno8 5G की सेल आज से शुरू, खरीदने से पहले जान लें ये बातें
जहां फिलहाल बैंक के एटीएम कार्ड से किसी भी OTP की मांग नहीं की जाती है और ग्राहक अपने सेट किए गए पासवॉर्ड के जरिए ही आसान स्टेप में पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब एटीएम पिन और अमाउन्ट के अलावा ग्राहकों को 4 डिजिट के OTP को भी डालने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि एसबीआई ने इस सिस्टम को जनवरी 2020 में ही लॉन्च कर दिया है। अब बिना OTP के पैसे निकालना मुमकिन नहीं हो पाएगा।
इन बातों का रखें ख्याल
- यदि आप एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो अपने साथ रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को जरूर रखें।
- फिर आप एटीएम कार्ड को मशीन में इन्सर्ट कर के, पिन और अमाउन्ट डालें।
- अब आपसे OTP की मांग की जाएगी, जो आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर भेजा गया होगा।
- अब मशीन के स्क्रीन पर एसएमएस में भेजे गए OTP को इन्सर्ट करें।
- आपके OTP डालते ही पैसे निकल जाएंगे।