व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज शुक्रवार को शेयर मार्केट (Share Market) में उत्साहजनक माहौल देखने को मिला। शेयर मार्केट में शुरुआत बढ़त के साथ हुई। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों तेजी के साथ कारोबार करते हुए खुले।
आज शुक्रवार 03 जून 2022 को शेयर मार्केट (Share Market Today 03 June 2022) को बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 551.95 अंक की बढ़त के साथ 56370.06 अंक के स्तर पर खुला वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 152.50 अंक की तेजी के साथ 16780.50 अंक के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर, सरकार को नोटिस जारी
ताजा अपडेट के मुताबिक अभी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 379.10 अंक की तेजी के साथ 56197.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, सेंसेक्स में 0.68 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। वहीं निफ्टी 102.50 अंक की तेजी के साथ 16730.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, निफ्टी में 0.62 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है।