व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। नया कारोबारी सप्ताह शेयर मार्केट (Share Market) के निवेशकों को झटका देते हुए ओपन हुआ। आज सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ ट्रेंड करते दिखाई दिए। ताजा अपडेट के मुताबिक आज 25 अप्रैल 2022 को गिरावट के साथ शुरू हुआ शेयर मार्केट (Share Market Today 25 April 2022) अभी भी गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहा है।
आज सेंसेक्स (Sensex) 754.04 अंक की गिरावट के साथ 56443.11 अंक के स्तर पर ट्रेंड करता हुआ ओपन हुआ, इसी तरह निफ्टी (Nifty) 230.80 अंक की गिरावट के साथ 16941.20 अंक पर कारोबार करता दिखाई दिया। ताजा अपडेट के मुताबिक बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) दोनों अभी लाल निशान पर ट्रेंड कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना उछला, चांदी लुढ़की, ये हैं आज के ताजा भाव
ताजा स्थिति में सेंसेक्स 515.40 अंक की गिरावट के साथ 56681.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 0.90 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है, उधर निफ्टी 192.65 अंक की गिरावट के साथ 16979.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, निफ्टी में 1.10 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।