Upcoming IPO: टाटा ग्रुप लंबे समय से निवेशकों के लिए विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है। अगले साल कई बड़ी कंपनियां आना आईपीओ लाने वाली हैं। आने वाले समय में Tata Group की ऐसी तीन कंपनियां है, जो अपने आईपीओ की लिस्टिंग बाजार में करने की तैयारी में जुटी है। इस लिस्ट में दो नाम पहले से शामिल है। लेकिन अब इनके साथ एक नया नाम भी जुड़ चुका है।
आएगा इन कंपनियों का आईपीओ
टाटा ग्रुप के अंतर्गत आने वाली कंपनी टाटा प्ले, टाटा टेक्नोलॉजी और टाटा इलेक्ट्रानिक्स प्राइवेट लिमिटेड बहुत जल्द अपना आईपीओ लाने जा रहे हैं। जिसमें निवेशक अपना दांव खेल सकते हैं। इंडिया टुडे के हाल ही में आए रिपोर्ट के मुताबिक Tata Electronics भी अपना आईपीओ खुलने की तैयारी कर रहा है। बता दें की इससे पहले मार्केट में टाटा की 29 कंपनियां लिस्टेड हैं। जिसका टोटल मार्केट कैपिटल करीब 314 बिलियन का है।
कंपनी के बारे में
टाटा इलेक्ट्रानिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) देश की बड़ी कंपनियों में एक है, जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निर्माण करती है। इसका मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तमिलनाडु के कृष्णागिरी में है। कंपनी का करोबर काफी ज्यादा फैला हुआ है। भारत मएब यह साल 2025 तक करीब 300 अरब सोलर तक भी बढ़ सकक्त हा। हालांकि आपको इसके आईपीओ के थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। अब तक प्राइस बैंड और अन्य फ्रेश इश्यू से जुड़ी जानकारी भी सामने नहीं आई है। वहीं टाटा टेक और टाटा प्ले का आईपीओ साल 2024 तक आ सकता है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज किसी भी योजना या आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा हो सकता है। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।