Upcoming IPO: इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में ग्रे मार्केट में रौनक देखने को मिल सकती है। कई सरकारी कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए किसी ने SEBI के पास दस्तावेजों को जमा करवाया है तो किसी को सेबी की मंजूरी भी मिल चुकी है। यदि आप भी आईपीओ में निवेश करके मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका भी साबित हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में तीन सरकारी कंपनियां शामिल हैं, जिनके नाम इरेडा, वैपकॉस और ईसीजीसी है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानें-
ईसीजीसी (ECGC) का आईपीओ
यह केन्द्रीय पीएसयू कंपनी है, जो निर्यातकों को क्रेडिट रिस्क इंश्योरेंस और उनके प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करने जैसी सुविधाएं मुहैया करवाती है। केंद्र सरकार आईपीओ के जरिए कंपनी की अंडरराइटिंग कैपेसिटी को 88,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाना चाहती है। बता दें कि सितंबर 2021 में कैबिनेट द्वारा इसे 4,400 करोड़ रुपये निवेश करने की अनुमति 5 सालों के लिए दी गई थी। इसके अलावा नौकरियां पैदा करने का भी लक्ष्य है। इसके शेयरों की अधिक जानकारी अब तक नहीं आई है।
इरेडा (IREDA) का आईपीओ
यह कंपनी स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में कर्ज देने का काम करती है। इसके आईपीओ को केंद्र कैबिनेट ने 2017 में ही मंजूरी दे दी थी। कंपनी कर्ज देने की क्षमता बढ़ाने और नौकरियों का सृजन करने के लिए करीब 13.90 करोड़ नए शेयरों को जारी कर सकती है। पिछले साल कैबिनेट ने कंपनी को 15,00 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर्स को अनुमति दी थी।
वैपकॉस (WEPCOS) का आईपीओ
यह सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग सलाहकार कंपनी है, जो सरकार के इक्विटी हिस्सेदारी का मैनेजमेंट भी करती है। पिछले साल ही कंपनी ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत सेबी के पास अपने आईपीओ के दस्तावेजों को जमा करवाया था। करीब 3.25 करोड़ शेयरों को जारी किया जा सकता है।
(Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News शेयर मार्केट या आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा हो सकता है। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।)