CMAT 2022: 17 मार्च तक कर सकते हैं एप्लाई, अप्रैल में होगी परीक्षा, जानें एग्जाम पैटर्न

Pooja Khodani
Published on -
CMAT EXAM 2022

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। CMAT Entrance Exam Date 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीमैट (CMAT 2022) परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत सीएमएटी परीक्षा 9 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। वे उम्मीदवार जो राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पंजाब में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे भी सीएमएटी 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कर्मचारियों को मिलेगी एक और गुड न्यूज! सैलरी में होगी 96000 तक बढोतरी, जानें कैसे?

सीमैट की परीक्षा(AICTE CMAT 2022) अप्रैल में आयोजित की जाएंगी।यह परीक्षा 1 ही शिफ्ट में होगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार 17 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।एनटीए ने पिछले साल भी एक ही शिफ्ट में CMAT 2022 परीक्षा आयोजित की थी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) है।

Gold Silver Rate : सोना-चांदी दोनों में उछाल, खरीदने से पहले देखें बाजार का हाल

बता दे कि  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल 1000 से अधिक बी-स्कूलों द्वारा पेश किए जाने वाले प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (सीएमएटी) आयोजित करती है।  यह परीक्षा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)) से संबद्ध प्रतिभागी संस्थानों में प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्नातक उम्मीदवारों का चयन करने की सुविधा प्रदान करता है।2 साल MBA पाठ्यक्रमों के अलावा, सीमैट (CMAT) स्कोर का उपयोग पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी किया जाता है।

ऐसा रहेगा पैटर्न

  • प्रश्न पत्र में 180 मिनट में कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे।
  •  क्वांटिटेटिव टेक्निक्स एंड डेटा इंटरप्रिटेशन, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, लॉजिकल रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप से प्रश्न शामिल होंगे।
  • हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे।
  • सीएमएटी प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्क्स योजना लागू होती है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News