CLAT 2026 की एग्जाम 7 दिसंबर को होगी। बता दें कि इसके जरिए 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड LLB और LLM कोर्सेज में एडमिशन ले पाएंगे। यह एग्जाम उन छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है जो LLB की दुनिया में महारत हासिल करना चाहते हैं। इस महत्वपूर्ण एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जारी हो चुका है। अगर आप भी एग्जाम देने वाले हैं तो इसे डाउनलोड अवश्य कर लें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।
दरअसल एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, परीक्षा केंद्र की जानकारी, परीक्षा का दिन, समय और सभी आवश्यक गाइडलाइंस दी हुई होती हैं। इसके अलावा उम्मीदवार की फोटो, सिग्नेचर और डेट ऑफ बर्थ भी इसमें शामिल होती है। अगर आपके एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो इसके लिए तुरंत कंसोर्टियम से संपर्क करें। इस समय CLAT 2026 की परीक्षा चर्चा में है। इस परीक्षा के बारे में काफी लोग जानना चाहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर CLAT क्या होता है और इससे किन-किन नौकरियों का रास्ता खुल जाता है?
आखिर क्या है CLAT?
सबसे पहले अगर CLAT की बात की जाए तो बता दें यह एक कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट है जिसे देश की सबसे प्रतिष्ठित लॉ एंट्रेंस परीक्षाओं में गिना जाता है। इस एग्जाम के जरिए उम्मीदवारों को देशभर की लगभग 26 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पाने का मौका मिलता है। लॉ के छात्रों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा होती है। यही कारण है कि देशभर से लगभग 75,000 से ज्यादा स्टूडेंट हर साल इस परीक्षा में भाग लेते हैं। यह परीक्षा BA LLB, B.Com LLB, BBA LLB जैसे 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्सेज के लिए आयोजित की जाती है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेता है, उसके लिए माना जाता है कि भारतीय लीगल सेक्टर के सबसे बड़े दरवाजे खुल जाते हैं, क्योंकि यह उम्मीदवारों को बेहतरीन जॉब और हाई प्रोफाइल करियर का मौका देता है।
CLAT से खुल जाते हैं करियर के कई बड़े ऑप्शन
चलिए समझते हैं कि अगर कोई उम्मीदवार CLAT क्लियर कर लेता है तो इसके बाद उसके लिए कौन से बड़े रास्ते खुल जाते हैं। दरअसल जो भी CLAT क्लियर कर लेता है उन्हें टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिल जाता है जिससे ग्रेजुएट होकर उम्मीदवार देश-विदेश की टॉप कंपनियों में जॉब कर सकते हैं। CLAT क्लियर करने के बाद कॉरपोरेट लॉयर सबसे हाई डिमांड प्रोफेशन माना जाता है। आपने गौर किया होगा कि बड़े बिजनेस ग्रुप, मल्टीनेशनल कंपनियां और लॉ फर्म्स कॉरपोरेट लॉयर्स को मोटे पैकेज पर हायर करते हैं। इन लॉयर्स की शुरुआती सैलरी ही 15 से 25 लाख रुपए तक सालाना हो सकती है।
सिविल जज या ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बन सकते हैं
इतना ही नहीं, CLAT की एग्जाम क्लियर करने के बाद और NLU से पढ़ाई करने पर PCS J जैसी परीक्षा देकर आप सिविल जज या ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बन सकते हैं। यह बहुत प्रतिष्ठित नौकरी मानी जाती है।
इसके अलावा CLAT क्लियर करने के बाद टॉप यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को देश की कई दिग्गज लॉ फर्म्स बड़े पैकेज पर हायर करती हैं। इन स्टूडेंट्स का पैकेज 20 से 30 लाख रुपए तक सालाना हो सकता है।
सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में नौकरी
इसके अलावा CLAT क्लियर करने के बाद टॉप यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, थिंक टैंक और सरकारी संस्थानों में लीगल रिसर्च और पब्लिक पॉलिसी से जुड़ा शानदार करियर भी मिल सकता है।





