नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 9 मार्च, 2022 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने संबंधित परिणाम सीटेट रिजल्ट (CTET Result 2021) आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं, रिजल्ट अधिसूचना के अनुसार, सीटेट 2021 की परीक्षा के पेपर-1 में 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने और पेपर-2 में 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
यह भी पढ़े…FCI के कई पदों पर भर्ती, 31 मार्च तक करें आवेदन
हम आपको बता दें कि इस परीक्षा में करीब साढ़े छह लाख उम्मीदवार पास हुए हैं पेपर-1 में 4,45,467 उम्मीदवार और पेपर-2 में 2,20,069 उम्मीदवार क्वालीफाई घोषित किए गए हैं CTET 2021 परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 30 जनवरी 2022 तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था परीक्षा में पास कर चुके उम्मीदवार भारत के स्कूलों में पढ़ाने के योग्य हो जाएंगे, पेपर 1 क्लियर करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के लिए आवेदन कर सकेंगे।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट?
>> सबसे पहले उम्मीदवार सीटेट रिजल्ट (CTET Result) की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
>> अब होम पेज पर दिखाई दे रहे CTET Dec 2021 के परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
>> अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
>> उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग कर के लॉगिन करें।
>> अब आपका परिणाम सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
>> उम्मीदवार इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
यह भी पढ़े…IAF AFCAT 2022 : इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया AFCAT 2022 का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड
गौरतलब है कि CTET 2021 के परिणाम डिजिलॉकर एप पर भी जारी कर दिए हैं वहीं उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम और सर्टिफिकेट डिजीटल रूप में इस एप से डाउनलोड कर सकते हैं बता दें कि अब सीटेट सर्टिफिकेट की मान्यता आजीवन रहेगी। इससे पहले सर्टिफिकेट की मान्यता सात साल तक के लिए हुआ करती थी।