नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET ) के एप्लीकेशन प्रक्रिया के शुरू होने की घोषणा कर दी है। 2 अप्रैल से उम्मीदवार एकेडमिक सेशन 2022 -23 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवार अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम्स (Under Graduates programmes) में दाखिला ले सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े… MP Board: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए नई अपडेट, रिजल्ट में हो सकती है देरी, ये है कारण
बता दें कि यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड माध्यम से होगी। 2 अप्रैल से आवेदन शुरू होंगे और 30 अप्रैल 2022 तक उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। जो भी उम्मीदवार CUET के जरिए यूजी प्रोग्राम के लिए अलग-अलग सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला चाहते हैं, वह 2 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। 30 अप्रैल के बाद से आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े … CBSE : 10वीं-12वीं टर्म 2 पर आई नई अपडेट, 31 मार्च तक पूरा करें ये काम, जाने अन्य सूचना
सेक्शन I A और सेक्शन I B उम्मीदवार किसी भी 3 भाषा का चयन कर सकते हैं। Section B में 27 विषयों को दिया जाएगा जिसमें से उम्मीदवारों को 6 विषयों को चुनना होगा। सेक्शन 3 में जनरल टेस्ट लिया जाएगा। 12वीं पास या फिर 12वीं के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सेक्शन 3 में जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, लॉजिकल और एनालिटिकल रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। क्वेरी के लिए ईमेल cuet-ug@nta.ac.in कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देख सकते हैं: Notice_20220326224622