बड़ी खबर : नए साल पर युवाओं को रेलवे का तोहफा, 13 हजार से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी

Published on -
mp

करियर डेस्क।

नए साल में रेलवे ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने 13,487 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जूनियर इंजीनियर की विभिन्न श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार जेई, जेई आईटी, डिपोट मटेरियल, केमिकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। उम्मीदवार 31 जनवरी, 2019 तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर www.indianrailways.gov.in ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं।


ये है पूरी जानकारी

कुल संख्या- 14,033 

पद- जूनियर इंजीनियर के 13083 , सुपरिटेन्डेंट के 456 और असिस्टेंट के 494 

आयु सीमा- न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 33 साल । रिज़र्व श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट।

आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन, आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी। 

शुल्क- सामान्य श्रेणी को 500 रूपए, एससी- एसटी आवेदकों को 250 रूपए 

चयन प्रक्रिया- आवेदक का चयन दो स्तरीय कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर ही होगा। 

शैक्षिक योग्यता- सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित है जिसकी जानकारी आप अधिकारिक विज्ञापन पर जाकर विस्तार से लें।

पदों से जुड़ी अहम तारीख


पदों से जुड़ी अहम तारीख

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 2 जनवरी 2019 (सुबह 10 बजे से)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख- 31 जनवरी 2019 (सुबह 10 बजे से)

ऑफलाइन फीस भुगतान की अंतिम तारीख- 4 फरवरी 2019 (दोपहर 1 बजे)

ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तारीख- 5 फरवरी 2019 (रात 10 बजे)

पहले स्टेज का कंप्यूटर टेस्ट- अप्रैल/मई 2019 (संभावित)


कैसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन रेलवे रिक्रूटमेंट की वेबसाइट से किया जा सकेगा। आरआरबी की रीजनल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट पर भी भर्ती का लिंक दिया जाएगा। उम्मीदवारों के चयन के लिए 2 स्टेज में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा।


आवेदन करने से पहले ये खास बातें रखे ध्यान

-रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आपका अपना मोबाइल नबंर और एक वैलिड और एक्टिव पर्सनल ईमेल आईडी होनी चाहिए। यही नहीं भर्ती प्रक्रिया के दौरान यह एक्टिव रहनी चाहिए, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।

-रजिस्ट्रेशन के दौरान वैलिडेशन के लिए उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा।  

-रजिस्ट्रेशन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और आरआरबी की जानकारी को आप एडिट नहीं कर सकते हैं। 

-फीस पैमेंट और डाक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपकी एप्लीकेशन सफलता पूर्वक पूरी होगी। आखिरी फाइनल सब्मिट करने के बाद प्रिव्यू बटन इनेबल होगा, जिससे उम्मीदवार अपनी एप्लीकेशन को देख सकते हैं और उसका प्रिंट ले सकेंगे। 

– एससी/एसटी, महिला और शारीरिक रूप से अशक्त के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। इन आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने पर शुल्क की पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। 

-डॉक्यूमेंट्स में स्कैन पासपोर्ट साइज फोटों का साइज: 20kb-50kb ,स्कैन हस्ताक्षरका साइज: 10kb-40kb , स्कैन एससी /एसटी सर्टिफिकेट का साइज : 50kb to 100kb और  डॉक्यूमेंट्स JPG/JPEG फॉर्मेट में होने चाहिए।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News