IAF AFCAT 2022 : इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया AFCAT 2022 का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इंडियन एयरफोर्स ने बुधवार 9 मार्च, 2022 को IAF AFCAT परीक्षा परिणाम 2022 जारी कर दिया है जिन उम्मीदवारों ने IAF AFCAT Exam में उपस्थित हुए थे, वे अपने संबंधित परिणाम IAF की आधिकारिक साइट afcat.cdac.in पर देख सकते हैं, IAF AFCAT 2022 परीक्षा 12, 13 और 14 फरवरी को आयोजित की गई थी और इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 28 जनवरी 2022 को जारी किया गया था।

यह भी पढ़े…स्पेशल हैंडलूम एक्स-पो गुरुवार से, MP के रेशम शिल्पी बढ़ाएंगे प्रदेश की शान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”