IAF AFCAT 2022 : इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया AFCAT 2022 का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इंडियन एयरफोर्स ने बुधवार 9 मार्च, 2022 को IAF AFCAT परीक्षा परिणाम 2022 जारी कर दिया है जिन उम्मीदवारों ने IAF AFCAT Exam में उपस्थित हुए थे, वे अपने संबंधित परिणाम IAF की आधिकारिक साइट afcat.cdac.in पर देख सकते हैं, IAF AFCAT 2022 परीक्षा 12, 13 और 14 फरवरी को आयोजित की गई थी और इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 28 जनवरी 2022 को जारी किया गया था।

यह भी पढ़े…स्पेशल हैंडलूम एक्स-पो गुरुवार से, MP के रेशम शिल्पी बढ़ाएंगे प्रदेश की शान

हम आपको बता दें कि उम्‍मीदवार को पर‍िणाम (IAF AFCAT 2022 results) चेक करने के लिए अपने लॉगइन क्रेडेंशियल की आवश्‍यकता होगी, और वह लॉगइन करके अपने परिणाम को डाउनलोड कर सकता है उम्‍मीदवार ऐसे देख सकता है परीक्षा परिणाम

ऐसे चेक करें
>> परिणाम चेक करने के लिये उम्मीदवार सबसे पहले IAF AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
>> इसके बाद होम पेज पर दिख रहे कैंडिडेट लॉगिन टैब पर जाएं और फिर AFCAT 01/2022 पर क्लिक करें।
>> नया पेज खुलेगा, फिर यहां यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें।
>> स्‍क्रीन पर आपका पर‍िणाम (IAF AFCAT result) आ जाएगा।
>> उम्मीदवार रिजल्‍ट को चेक कर डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़े…MP College : सरकार की घोषणा से UG-PG के छात्रों को होगा बड़ा लाभ, 3513 करोड़ की राशि प्रस्तावित

IAF AFCAT 2022 के प्रथम चरण की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब AFSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को सभी प्रासंगिक जानकारी वाला एक कॉल लेटर प्राप्त होगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News