MP Board : छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस बार भी नहीं होगा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश(MP)  में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से राज्य शिक्षा केंद्र (state education center) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल इस साल भी बोर्ड की परीक्षा (MP board exam) आयोजित नहीं होगी। दरअसल पिछले साल की तरह इस साल भी वार्षिक परीक्षा के आधार पर ही अंको का मूल्यांकन (valuation) किया जाएगा। अब राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से MP Board 5वीं से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी परीक्षा की समय सारणी भी निश्चित नहीं की गई है।

जानकारी की मानें तो राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा मूल्यांकन जनवरी जबकि वार्षिक मूल्यांकन मार्च महीने में किया जाएगा। इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एमपी बोर्ड पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित करने की तैयारी की गई थी। हालांकि इसके लिए कुछ विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन लॉकडाउन के कारण को निरस्त कर दिया गया था इसके बाद छात्रों को प्रमोशन दे दिया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi