NEET UG 2022 : शुरू हुई नीट यूजी के लिए आवेदन की प्रक्रिया, इस डेट को एग्जाम

Amit Sengar
Published on -
NEET-form-filled-till-5-may-

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ​राष्ट्रीय स्तर की स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2022 के लिए आवेदन लिंक को जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी इस बार नीट परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वह अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े… MP : राज्य शासन ने बदली व्यवस्था, होगी आर्थिक बचत, नई पद्धति से होगा निर्माण

आपको बता दें कि इस साल NEET UG 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा से जुडी किसी भी अधिक जानकारी या नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।

यह भी पढ़े… कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती, जाने कितना सुरक्षित है आपका डाटा

नीट यूजी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल, 2022 से शुरू होकर 6 मई, 2022 तक है, इसके साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने के लिए अंतिम तारीख 7 मई, 2022 है इस साल परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। बता दें कि नीट यूजी 2022 के स्कोर के माध्यम से छात्रों को अलग- अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News