UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट की एग्जाम सिटी स्लिप (Exam City Slip) जारी कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में 21 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक सीबीटी मोड में किया है। फिलहाल सिटी स्लिप 21, 22 और 23 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आयोजित किए हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी। स्लिप में उन शहरों के नाम होते हैं, जहां परीक्षा का आयोजन होने वाला है। ताकि उम्मीदवार पहले से आने-जाने की व्यवस्था कर सकें। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके कैंडीडेट्स सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर “City Intimation Slip” के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें। “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप खुलेगा। इसे डाउनलोड करें।
2 शिफ्टों में आयोजित होगी परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित होगी परीक्षा पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी। कुल 83 विषयों की परीक्षा होगी। बता दें कि 18 जून को 317 शहरों के 1205 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 11 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।लेकिन पेपर लीक मामले को लेकर इसे दूसरे दिन ही केंद्र सरकार ने रद्द कर दिया था। अब पुनर्परीक्षा अगस्त में होने जा रही है।
एडमिट कार्ड पर क्या है अपडेट?
एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड भी जारी करेगा। परीक्षा से 2-3 दिन पहले हॉल टिकट जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। प्रवेश पत्र में आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, समय और रिपोर्टिंग टाइम और महत्वपूर्ण गाइडलाइंस उपलब्ध होते हैं। इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलती।