UGC PhD Admission : यूजीसी की बड़ी तैयारी, पीएचडी में इन शोधार्थियों को मिली विशेष छूट, मिलेगा लाभ

ugc discontinued mphil degree

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट । यूजीसी (UGC) द्वारा छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल पीएचडी (UGC PhD Admission) करने वाले महिलाएं और लड़कियों को दूसरी जगह जाकर पीएचडी पूरी करने की छूट दी जाएगी। इसके लिए यूजीसी ने नवीन तैयारी कर ली है। इससे पहले पीएचडी धारकों के लिए यूजीसी द्वारा नियम में कई तरह के संशोधन किए गए हैं। साथ ही महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए उन्हें दूसरी जगह जाकर पीएचडी करने की छूट प्रदान की गई है। साथ ही उनका पूरा का पूरा काम दूसरी जगह ट्रांसफर हो सकेगा।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा नए नियम में इसे शामिल कर लिया गया है। बता दें कि 2016 में पीएचडी करने के नए नियम और संशोधन जारी किए गए थे लेकिन अब नई शिक्षा नीति के तहत पीएचडी को लेकर कई तरह के नवीन संशोधन देखने को मिले हैं। इसके लिए संशोधन की अधिसूचना यूजीसी द्वारा जारी कर दी गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi