UPSC Result 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कम्बाइन्ड जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा (Combined Geo Scientist Written Exam 2024) का परिणाम घोषित कर दिया है। साथ ही इंटरव्यू यानि व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test) के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- सबसे ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर Combined Geo Scientist Written Exam 2024 Result के लिंक पर क्लिक करें।
- एक पीडीएफ़ खुलेगा। नोटिस में अपना रोल नंबर चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में रिजल्ट के पीडीएफ़ को डाउनलोड या प्रिन्ट करने रख सकते हैं।
इंटरव्यू को लेकर यूपीएससी ने दी ये सलाह
यूपीएससी कम्बाइन्ड जियो साइंटिस्ट लिखित परीक्षा का आयोजन 22 और 23 जून को हुआ था। रिजल्ट पीडीएफ़ बुधवार को जारी हो चुका है। पीडीएफ़ में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं, जो इंटरव्यू के लिए पात्र हैं। व्यक्तित्व परीक्षण को लेकर गाइडलाइंस भी जारी की गई है। आयोग ने उम्मीदवारों को व्यक्तिगत परीक्षण के समय आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, शारीरिक विकलांगता, ईडब्ल्यूएस आदि से संबंधित अपने दावे को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की जरूरत पड़ेगी।
मार्कशीट पर आई अपडेट
फाइनल रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन बाद उम्मीदवारों की मार्कशीट यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी। मार्कशीट 30 दिनों तक आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी। इंटरव्यू और DAF की तारीख और गाइडलाइंस से संबंधित नोटिफिकेशन जल्द ही आयोग के वेबसाइट पर उपबद्ध होगी। कैंडिडेट्स को नियमित तौर पर upsc.gov.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।