UPSC NDA, NA II Admit Card 2022 : जारी किए यूपीएससी ने एनडीए एग्जाम के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Amit Sengar
Published on -
Admit Card

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। यूपीएससी (UPSC) ने एनडीए (NDA) II एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। ‌जिन उम्मीदवारों ने UPSC NDA II Exam 2022 के लिए आवेदन किया था, वह‌ अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि आयोग द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी की परीक्षा 4 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में गणित से 300 और जनरल एबिलिटी से 600 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सेक्शन के लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा। इस लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को फिर एसएसबी इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।

ऐसे करें डाउनलोड
>> उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
>> फिर होम पेज पर दिख रहे ‘e-Admit Cards for Various Examinations of UPSC’ के लिंक पर क्लिक करें।
>> इसके बाद National Defence Academy & Naval Academy Examination (II), 2022 e-Amdit Card’ के लिंक पर क्लिक करें।
>> अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
>> अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News