CG Weather : फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट, मानसून सहित 2 सिस्टम सक्रिय

IMD weather update

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में मौसम (CG Weather) में फिर बदलाव दिखेगा। एक तरफ जहां तीखी धूप देखने को मिल सकती है। वहीं सिस्टम एक्टिव(Weather System Activity)  होने का असर भी प्रभावी होगा। मानसून (Monsoon) अपनी वापसी अवस्था में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से करवा सकता है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में बने नवीन सिस्टम का असर भी राज्य पर पड़ेगा। इससे पहले मौसम विभाग ने 2 दिन तक छत्तीसगढ़ में नरम गरम मौसम की संभावना जताई है। दरअसल दिन में तीखी धूप और उमस से लोग परेशान रहेंगे। तापमान में 2 से 4 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तू बुधवार की शाम बस्तर सहित रायपुर में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है जबकि हिमालय के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। रायपुर सहित 12 जिलों में बौछारें देखने को मिल सकती है। इसके अलावा सूरजपुर जसपुर रायपुर महासमुंद और धमतरी में भी हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना बनेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi