Chhattisgarh: पावर प्लांट के कर्मचारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प 

चांपा, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अटल बिहारी वाजपेयी थर्मल पावर प्लांट के संविदा कर्मियों (contract workers) का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी बीच अब यह प्रदर्शशन हिंसक रूप ले चुका है। जांजगीर-चांपा जिले (Janjgir Champa district) के मडवा में स्थित पावर प्लांट के कर्मचारियों का प्रदर्शन रविवार को पुलिस और कर्मचारियों की मुठभेड़ में बदल गया।

यह भी देखें- Chhattisgarh politics: राजनीतिक घमासान जारी, आज कांग्रेस हाईकमान के साथ मुलाकात कर सकते हैं सीएम बघेल

नतीजतन हिंसक प्रदर्शन में करीब 20 पुलिसकर्मी घायल (policeman injured) हो गए। प्लांट के कर्मचारी पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी की ओर से संचालित इस प्लांट में खुद की सेवाएं नियमित किए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी देखें- Chhattisgarh : नक्सली हमले के बीच गृह मंत्री अमित शाह का असम दौरा रद्द

प्रदर्शन तब हिंसक हो गया, जब पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने उन्हें क्षेत्र और राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ने का हवाला देते हुए वहां से हटने और प्रदर्शन खत्म करने को कहा। जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि घटना में 20 पुलिसकर्मियों को चोट आई है और कई पुलिस वाहनों की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक निजी वाहन में भी आग लगा दी गई।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya