दिल्ली : सरकारी सेंटर पर टीका लगाने वाली नर्स ही निकली कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी में एक सरकारी अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना (Corona) का टीका लगाने वाली वैक्सीनेटर ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद टीकाकरण केंद्र पर हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए वैक्सीनेशन का काम रोक दिया गया।

ये भी देखिये – मप्र में बिगड़े हालात, 24 घंटे में मिले 4424 नए मरीज, 27 की मौत

गुरूवार को सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) पर काम करने वाली एक वैक्सीनेशन ऑफिसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद यहां काफी देर के लिए टीकाकरण का काम रोक दिया गया। संक्रमित अधिकारी के स्थान पर दूसरे अधिकारी के आने तक लोगों को टीका लगवाने के लिए इंतजार करना पड़ा। इसी के साथ केंद्र पर काम करने वाले अन्य सभी कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है।

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।