मुंबई , डेस्क रिपोर्ट । आज अभिषेक बच्चन का 46 वां जन्मदिन है और उन्हें इस मौके पर एक खास तोहफा मिला है। उनका कहना है कि उनके बर्थडे पर मिला यह उपहार सबसे ख़ास है। दरअसल , आज अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा की जिससे यह पता चलता है कि उनके नई फिल्म “घूमर” की शूटिंग आज शुरू हो चुकी है। भगवान गणेश से आशीर्वाद लेते हुए अभिषेक से अपने अगले प्रोजेक्ट की खबर लोगों से साझा की ।
यह भी पढ़े … यामी गौतम जल्द दिखेंगी नई फिल्म में , जाने फिल्म की पूरी जानकारी
जहां उनके दोस्त , परिवार और परिजन उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं , तो दूसरी तरफ अभिषेक ने अपने नए प्रोजेक्ट को सबसे खास उपहार बताया है । उनकी अगली फिल्म घूमर है , जिसकी शूटिंग आज से शुरू हो चुकी है । यह फिल्म आर बाल्की द्वारा निर्देशित है , और अभिषेक बच्चन फिल्म के लीड रोल में नजर आएंगे ।
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन ने अपने कैप्शन में लिखा है , ” इससे बेहतर जन्मदिन का तोहफा नहीं मांग सकता! जन्मदिन सबसे अच्छा बिताया जाता है, काम करना। अब कताई! ” उन्हे चाहने वाले भी इस खबर से काफी खुश हैं । कॉमेंट्स में उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं । walia_bunty नाम के एक यूजर ने कहा , ” @bachchan दिन की ढेर सारी ढेर सारी शुभकामनाएं, आने वाला साल एक शानदार दिन है! हिट दिस वन आउट ऑफ द पार्क ! माई ब्रदर ।”