IMDb ने जारी कि 2022 की टॉप वेब सीरीज और पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट, ये सुपरहिट फिल्म नहीं है शामिल 

Published on -
imdb

कोरोना वायरस के चलते 2 साल तक बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में कुछ ज्यादा हलचल देखने को नहीं मिली। लेकिन कोरोना से मिली छूट के बाद इस साल फिल्मों से थिएटर पूरे भरे हुए है। इस साल दर्शकों को ढेरों फिल्म देखने को मिल रही है। इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया है। ऐसे में अभी हाल ही में IMDb द्वारा 2022 की सबसे बेस्ट पॉपुलर फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कई सारी फ़िल्में है। साथ ही वेब सीरीज भी है जो बहुत पॉपुलर है। तो चलिए जानते है इस साल किसने इंडस्ट्री में धूम मचाई है।

सिजलिंग डांस मूव्स से शहनाज गिल ने फैंस को बनाया दीवाना, दिल खोल कर लुटा रहे प्यार

आपको बता दे, IMDb द्वारा हर फिल्म की रेटिंग बताई जाती है। ये एक ऐसा सोर्स है जिसकी रेटिंग पर हर कोई भरोसा करता है। इसमें फिल्म हो या वेब सीरीज हर किसी से जुड़ी जानकारी पूरी मिल जाती है। ऐसे में जो लिस्ट IMDb द्वारा जारी की गई है उसमें आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का नाम भी शामिल है। देखें लिस्ट –

मोस्ट पॉपुलर फ़िल्में 2022 – 

IMDb द्वारा बनाई गई लिस्ट बॉक्स ऑफिस डेटा से नहीं बल्कि यूज़र्स के पेज व्यू द्वारा बनाई जाती है। इस लिस्ट में सबसे टॉप में द कश्मीर फाइल्स। इस लिस्ट में बाकि नंबर पर केजीएफ चैप्टर 2, RRR भी शामिल है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड भी इस लिस्ट में शामिल है। लेकिन बड़ी बात ये है कि इस लिस्ट में पुष्पा फिल्म शामिल नहीं है। क्योंकि पुष्पा फिल्म 21 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी और इस लिस्ट में 1 जनवरी से लेकर 5 जुलाई 2022 एक की फ़िल्में शामिल है।

देखें फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट – 

  • टॉप फिल्म लिस्ट
  • द कश्मीर फाइल्स
  • केजीएफ चैप्टर 2
  • आरआरआर
  • गंगूबाई काठियावाड़ी
  • विक्रम
  • झुंड
  • सम्राट पृथ्वीराज
  • रनवे 34
  • अ थर्सडे
  • हृदयम

टॉप वेब सीरीज लिस्ट 

  • कैंपस डायरी
  • यह काली काली ऑंखें
  • अपहरण
  • माई
  • द फ्रेम गेम

About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News