MP के इस गाँव में हुई थी पंचायत 2 की शूटिंग, प्रदेश के इस जिले में बसा है यह गाँव, जाने यहाँ

Manisha Kumari Pandey
Published on -

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। आजकल पंचायत 2 (Panchayat 2 ) काफी ट्रेंडिंग। इस वेब सीरीज ने लोगों का खूब मनोरंजन भी किया। दर्शकों ने Amazon पर रिलीज होने वाले इस सीरीज की काफी तारीफ की। सोशल मीडिया पर भी सीरीज से जुड़े डायलॉग, मीम्स, और किरदार वायरल हो रहे हैं। यह सीरीज गाँव की कहानी है, जो मजाक, कॉमेडी, ईमोशन का एक पॉवर पैक है। इसके पात्र भी लोगों के दिल को छूते हैं। कलाकारों की दमदार ऐक्टिंग और स्क्रिप्ट ने इस सीरीज में मानो जान ही डाल दी हो। इस सीरीज में उत्तरप्रदेश के फुलेरा गाँव को दिखाया गया है, जिसकी कहाँ ग्राम पंचायत के सदस्यों के आस-पास घूमती है। लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म को असल ज़िंदगी में कहाँ शूट किया गया और यह गाँव कहाँ बसा है?

यह भी पढ़े… MP News: जबलपुर में पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न, इस बात पर कॉंग्रेस नेता ने जताई आपत्ति, जानें  

बता दें की पंचायत 2 के पहले और दूसरे सीजन की शूटिंग मध्यप्रदेश के सीहोर जिलें में बसे महोड़ीया गाँव में की गई है। देश के दिल कहलाने वाला मध्यप्रदेश प्राकृतिक खूबसूरती, एतेहासिक इमारतों और वन्य जीव के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन यहाँ बसे इस छोटे से गाँव ने पंचायत सीरीज के टीम को यहाँ आने पर मजबूर कर दिया। साल 2019 और 2021 में यहाँ सीरीज की शूटिंग हुई थी। जितेंद्र कुमार के इस सीरीज की शूटिंग गाँव के गलियों, स्कूलों और पंचायत भवन में की गई। इतना ही नहीं इस शूटिंग से लोगों को रोजगार भी मिला। पंचायत 2 की लोकप्रियता के कारण लोग यहाँ घूमने भी आते हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News