Thalaivar 170: सुपरस्टार रजनीकांत बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। अपनी शानदार कलाकारी के दम पर उन्होंने दर्शकों के बीच एक खास जगह हासिल की है और वह हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। 12 दिसंबर को वह 73 साल के हो चुके हैं और इस मौके पर उन्हें सभी लोगों ने जमकर बधाइयां दी। अब एक्टर को अपनी आने वाली फिल्म के टाइटल का अनाउंसमेंट करते हुए देखा गया है। चलिए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं।
क्या होगा फिल्म का नाम
सोशल मीडिया पर रजनीकांत की इस फिल्म का टीजर शेयर किया गया है। इस टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है कि “इंतजार खत्म हो चुका है फेस है ‘थलाइवर 170’ का टाइटल ‘वेट्टैयन’। इसमें आपको थलाइवा का स्टाइल और स्वैग देखने को मिलेगा।” जो टीजर सामने आया है वह फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और रजनीकांत ने एक बार फिर अपने अलग अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन की जोड़ी भी दिखाई देने वाली है। दोनों सितारों को पहले भी साथ देखा जा चुका है और एक बार फिर इन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है।
The wait is over! ⌛ Presenting the title of #Thalaivar170 🕴🏻 – VETTAIYAN 🕶️
Unleashing Thalaivar’s power, style & swag on his special day! 💥#Vettaiyan 🕶️ @rajinikanth @SrBachchan @tjgnan @anirudhofficial @LycaProductions #Subaskaran… pic.twitter.com/6wD1c5Zehw
— Lyca Productions (@LycaProductions) December 12, 2023
सामने आई थी तस्वीरें
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले रजनीकांत ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ देखा जा सकता था। इस फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा था “33 साल बाद अपने मेंटर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म थलाइवा 170 में काम करने का मौका मिल रहा है। इस फिल्म को टीजे गनेवल डायरेक्ट कर रहे हैं और मेरा दिल खुशी से भरा हुआ है।” बता दें कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत है। अब एक बार फिर यह जोड़ी बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखाती है यह देखने वाली बात होगी।