भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (Corona) महामारी के बीच शासन प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि घरों के भीतर ही रहें। बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। लोगों को घर में रोकने के लिए लॉकडाउन, कोरोना कर्फ्यू लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कई सारे सेलेब्स भी इस काम में मदद कर रहे हैं और लोगों को मैसेज दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ (Katrina kaif) हाथों में झाड़ू लेकर सामने आई हैं।
खरगोन : व्यापारियों ने की प्रशासन को चकमा देने की कोशिश, नायब तहसीलदार ने की दुकानें सील
कैटरीना कैफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर #StayAtHomeChallenge से कुछ तस्वीरें डाली हैं, जिनमें वो खुद बर्तन धोते हुए नजर आ रही है। डिश वॉश करते हुए कैटरीना ने लोगों से कहा है कि वो अपने घरों में ही रहें। दूसरी तस्वीरों में वो झाड़ू लगाते दिख रही हैं। इन मस्तीभरी फोटोज में कैटरीना कभी झाड़ू लगाते तो कभी झाड़ू को बैट की तरह उछालते नजर आ रही हैं। #StaySafeateyHome हैशटेग से डाली गई तस्वीरों में वो फुल मस्ती वाले मूड में नजर आ रही है। इन फोटोज के माध्यम से कैटरीना ने अपने फैन्स से अपील की है कि इस खतरनाक समय में घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें।
#StayAtHomeChallenge pic.twitter.com/hLQe5e0Rl4
— Katrina Kaif (@KaifKatrinaKat) March 30, 2020
#steysafeateyhome pic.twitter.com/BFGNjzgtQu
— Katrina Kaif (@KaifKatrinaKat) March 30, 2020