सलमान ख़ान और रश्मिका मंदाना कि आने वाली फ़िल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर ख़ूब चर्चाएँ हो रही है। हर कोई रश्मिका और सलमान की कैमिस्ट्री को देखने के लिए उत्साहित है, अब सिकंदर का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ रिलीज़ हो गया है, जिसमें सलमान ख़ान और रश्मिका मंदाना की कैमिस्ट्री को लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें, यह ऐसी पहली मूवी जिसमें रश्मिका मंदाना और सलमान ख़ान एक साथ काम करते नज़र आएंगे।
रश्मिका मंदाना और सलमान ख़ान की तारीफ़ जितनी करें उतनी कम है, क्योंकि ये दोनों ही कलाकार अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लेते हैं। दोनों का काम लोगों को इतना पसंद आता है कि जब कभी भी इनकी नई फ़िल्म का अनाउंसमेंट होता है तो हर कोई दिल थाम के बैठा रहता है। मोस्ट अवेटेड फ़िल्म सिकंदर इस साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। दिल थाम के बैठिए, क्योंकि जिस तरह से सिकंदर के पहले गाने ने तहलका मचा दिया है, फ़िल्म भी लग रहा है ज़बरदस्त होने वाली है।

Sikandar के गाने ‘जोहरा जबीं’ ने बनाया नया रिकॉर्ड
सलमान ख़ान और रश्मिका मंदाना की फ़िल्म सिकंदर के गाने ‘जोहरा जबीं’ ने बॉलीवुड में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। रिलीज़ होने के केवल 12 घंटे के अंदर ही इस गाने को 13 लाख व्यूज मिले हैं और अब तक इस गाने ने 13 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। गाने में सलमान ख़ान और रश्मिका मंदाना के मूव्स देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है।
<
View this post on Instagram
बढ़ी फिल्म की एक्साइटमेंट
सिकंदर फ़िल्म के टीज़र ज़बरदस्त एक्शन की झलक देखने को मिली थी। अब इस गाने के बाद फ़िल्म का रोमांटिक एंगल भी सभी के सामने आ चुका है। लोग सिर्फ़ गाना ही पसंद नहीं कर रहे हैं, बल्कि कोरियोग्राफ़ी और ग्रेसफ़ुल परफॉर्मेंस की भी वाहवाही कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह गाना ट्रेंड कर रहा है। गाना सुनने के बाद, अब सभी को बस फ़िल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है।रह