This Actress’s Childhood was Spent in Poverty : फिल्म इंडस्ट्री में आपने कई किस्से एक्टर-एक्ट्रेस के बारे में सुना होगा, जिन्होंने काफी स्ट्रांग गर्ल के बाद ऊंची मुकाम हासिल की। उनमें से एक ऐसी अभिनेत्री भी हैं, जो बचपन गरीबी में गुजर आज वह करोड़ों की मालकिन बन चुकी है। उनकी हालत ऐसी थी कि बर्थडे पर वह केक की जगह रसगुल्ला काट कर उस खास दिन को सेलिब्रेट किया करती थी, लेकिन उनकी किस्मत यूं बदली की आज वह लग्जरी लाइफस्टाइल जीती है।
उतार-चढ़ाव हर किसी के जीवन में लगा रहता है। वहीं, बुरा समय भी किसी को कभी भूला नहीं चाहिए। यह जीवन का वह हिस्सा होता है, जो हमें अच्छाई और बुराई में फर्क करने के साथ ही दुनिया को समझने का मौका देता है। आइए जानते हैं उस एक्ट्रेस का नाम…

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)
यह कोई और अभिनेत्री नहीं, बल्कि जानी-मानी अदाकारा परिणीति चोपड़ा है, जिन्होंने बचपन में केक की बजाय रसगुल्ला काटा है। इसका खुलासा हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया। उन्होंने बताया, “मेरा बचपन कुछ खास नहीं गुजरा है। फैमिली की फाइनेंसियल कंडीशन काफी खराब थी। पापा के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह मेरे जन्मदिन के लिए की क्लास सके। इसके बदले वह बाजार से रसगुल्ला ले आते थे। हां, कभी-कभी वह रसमलाई भी लेट थे। मैं उसे खुशी-खुशी काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर लिया करती थी।”
कम समय सफलता की हासिल
परिणीति चोपड़ा ने बहुत कम समय में सफलता हासिल की है। अपने मेहनत के दम पर उन्होंने खूब नाम कमाया है। अब तक वाकई हिट फिल्मों में काम कर चुकी है। जिनमें लेडीज वर्सिज लकी बहल, इशकजादे, शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी, किल दिल, ढिशुम, केसरी, साइन जैसी फिल्में शामिल है।
नेटवर्थ
पर्सनल करियर की बात करें, तो उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा से शादी रचाई। फिलहाल, वह फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ली हुई है। वहीं, नेटवर्थ की बात करें तो वह करीब 60 करोड़ की मालकिन है।