कर्मचारी-पुनः नियोजित पेंशनभोगियों के वार्षिक वेतन वृद्धि पर बड़ी अपडेट, आदेश जारी, इस प्रक्रिया से मिलेगा लाभ

pm awas amount

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के शासकीय कर्मचारियों (Government Employees) को जल्द बड़ा तोहफा मिल सकता है। दरअसल कर्मचारियों के डीए में 5 से 6 फीसद की बढ़ोतरी (DA Hike) संभव है। इसके अलावा न्यूनतम वेतन (minimum salary), बेसिक सैलरी (Basic salary) सहित अन्य वृद्धि पर भी बड़ी अपडेट सामने आ सकती है। वहीं अनुबंध के आधार पर सशस्त्र बल न्यायाधिकरण में नियुक्त पुनः नियोजित पेंशन भोगियों के वार्षिक वेतन वृद्धि की स्वीकार्यता पर भी बड़ी अपडेट सामने आई है। इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं, जारी आदेश में वार्षिक वेतन वृद्धि की स्वीकार्यता पर स्पष्टीकरण दिया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त विषय पर आपके कार्यालय के उपरोक्त उद्धृत पत्र के माध्यम से इस मुख्यालय कार्यालय को संदर्भित मामले की जांच इस विषय पर मौजूदा आदेशों के आलोक में की गई है। यह देखा गया है कि MoF का OM No 3-25/2020/E.IIIA दिनांक 09-12-2020 इस मामले में स्वयं व्याख्यात्मक है। एमओएफ ओएम में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि DoPT के मौजूदा निर्देश, जैसा कि इसके पैरा 2 में उल्लेख किया गया है, अनुबंध के आधार पर नियोजित व्यक्तियों को छोड़कर पुन: रोजगार के मामले में वेतन के विनियमन का प्रावधान करता है, जहां अनुबंध प्रदान करता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi