कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर, इंतजार हुआ खत्म, DA में 3 फीसद की बढ़ोतरी, फाइल पर लगी मुहर

Kashish Trivedi
Published on -
cpcc

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के 7th pay commission कर्मचारियों (Employees) और पेंशनरों (Pensioners) के लिए में बंपर वृद्धि देखने को मिली है। साथ ही अब राज्य सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी (DA Hike) की जाएगी। इसके लिए वित्त मंत्री द्वारा फाइल पर अनुमोदन दे दिया गया है। राज्य के कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे थे। इसके लिए विभाग द्वारा DA वृद्धि के प्रस्ताव सीएम और वित्त मंत्रालय के लिए भेजे गए थे।

सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री द्वारा फाइल पर अनुमोदन दे दिया गया। वहीं वित्त मंत्रालय द्वारा डीए की फाइल पर स्वीकृति दे दी गई है। विधानसभा उपचुनाव में आचार संहिता लगने के कारण इसके लिए आदेश जारी नहीं किया गया था। हालांकि अब वित्त विभाग के चंपावत विधान सभा उप चुनाव की आचार संहिता के परिपेक्ष में निर्वाचन विभाग से परामर्श लेते हुए आदेश जारी कर सकता है। अब वित्त विभाग द्वारा चंपावत विधानसभा उपचुनाव के आचार संहिता को लेकर विचार किया जाएगा।

 IMD Alert : आज से बदलेगा मौसम, 20 से अधिक राज्य में 26 मई तक बारिश का अलर्ट, प्री मानसून-पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

हालांकि वित्त विभाग द्वारा आचार संहिता को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने को लेते हुए फाइल मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय को भेजा गया है। वहीं सीईओ की परामर्श के बाद वित्त विभाग डीए जारी करने का निर्णय ले सकते हैं।आदेश जारी होने के बाद राज्य के कर्मचारियों पेंशनर्स के डीए और महंगाई राहत 31 फीसद से बढ़कर 34 फीसद हो जाएंगे।

इससे पहले उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रवीन रावत का कहना है कि महंगाई चरम पर है। पेंशनर्स के सामने बेहद मुश्किल है। ऐसे में सरकार को बड़े हुए डीए और DR का लाभ तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों पेंशनर्स को देना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News