भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लाखों 7th pay commission कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल शासन ने उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि (DA Hike) के आदेश जारी कर दिए हैं। सातवें वेतनमान के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसद की वृद्धि की गई है। जिसके बाद एक अगस्त 2022 से कर्मचारियों को कुल 34% महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। हालांकि कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के मूल वेतन (Basic salary) पर महंगाई भत्ता देय होगा।
वर्दी की इससे पहले 1 मार्च 2022 को सातवें वेतनमान के तहत कर्मचारियों के डीए में 11 फीसद की भारी वृद्धि की गई थी। जिसके बाद उनके डीए बढ़ाकर 31 फीसद हो गए थे। वहीँ 31 फीसद महंगाई भत्ते का लाभ अगस्त महीने तक कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा। राज्य शासन के द्वारा कर्मचारियों के डीए में 3 फीसद की वृद्धि करने के बाद अब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भी कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसद की वृद्धि की घोषणा कर दी है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। अब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को कुल 34 फीसद की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान कंपनी के नियमित कर्मचारियों को सितम्बर से किया जाएगा।
गंजबासौदा विधायक पुत्र के खिलाफ सिविल लाइन थाने में दर्ज हुई शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला
इससे पहले प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने उनके महंगाई भत्ते को सितंबर महीने से 34 फीसद कर दिया है। कर्मचारियों के अगस्त के वेतन में उन्हें 3 फीसद महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की गई है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। सितंबर में प्राप्त होने वाले अगस्त के वेतन में अब कर्मचारियों को 34% की दर से महंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जाना है।
हालांकि राज्य शासन की तरफ से अभी छटवां वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों के लिए आदेश जारी नहीं किए गए हैं। वहीं अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को 3 फीसद की दर से महंगाई भत्ते का लाभ जनवरी महीने से प्राप्त होगा। राज्य सरकार द्वारा सातवां वेतनमान प्राप्त अखिल सेवा कर्मचारी को 6 महीने की एरियर्स राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।