Afganistan: दहशत में युवतियां, बलात्कार कर मारने की मिल रही है धमकियां

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अफगानिस्तान (Afganistan) में निजाम बदल गया और एक बार फिर तालिबान (taliban) का कब्जा हो गया। लेकिन कहने के बावजूद तालिबान वैसा का वैसा ही है, जरा भी नहीं बदला। वहां खौफ का आलम अभी भी बरकरार है। अमेरिकी सैनिकों के तय समय से एक दिन पहले रवानगी के बाद से अफगानिस्तान की सरजमी पर अब तालिबान का कब्जा है। 20 साल पहले अमेरिका (USA) ने जब अफगानिस्तान पर कब्जा किया था तो वहां पर बहुत सी व्यवस्थाओं को परिवर्तित करने का प्रयास भी किया था।

इनमें आधुनिक शिक्षा भी एक थी। इसके लिए काबुल (kabul) में अमेरिकी यूनिवर्सिटी (America university) की स्थापना की गई थी जहां पाश्चात्य शिक्षा देने की व्यवस्था थी। अफगानिस्तान के युवाओं ने इस यूनिवर्सिटी के प्रति अच्छा खासा क्रेज दिखाया और यहां पढे कई छात्र-छात्राएं विदेशों में भी नौकरी कर रहे हैं। लेकिन अब अमेरिका के जाने के बाद जहां अध्यनरत छात्राएं बेहद खतरा महसूस कर रही हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi