घर पर ही निखारें अपनी त्वचा, किचन में मौजूद सामान से ऐसे बनाएं नेचुरल ब्लीच

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। अपनी त्वचा (skin) को उजली और निखरी रखने के लिए आप क्या कुछ जतन नहीं करते, पार्लर की ब्यूटीशियन (beautician) जितनी बार बुलाए उतनी सिटिंग्स पूरी करते हैं। Beauty Tips महंगे कॉस्मेटिक्स (Cosmetics) की अंधाधुन खरीदारी करते हैं, कभी ब्लीच, कभी फेशियल (facial), कभी पीलिंग, जो सलाह मिल जाए उस पर बिना सोचे समझे अमल भी करते हैं। इस बीच कभी आपने सोचा कि जिस जमाने में ये एडवांस कॉस्मेटिक्स नहीं हुआ करते थे, उस जमाने में त्वचा को संवारने के लिए क्या कुछ किया जाता रहा होगा?

अगर गौर से देखें तो जान जाएंगे कि आपकी नानी, दादी की झुर्रियों के बीच भी उन पुराने नुस्खों की चमक छिपी हुई है जो वो उस वक्त इस्तेमाल करती रही होंगी। वही घरेलू सामाग्री आज भी आपकी रसोई में मौजूद है तो क्यों न उन्हें फिर से सही तरीके से इस्तेमाल करें औऱ कम से कम खर्च और जतन से अपनी स्किन को दें खिला खिला लुक।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi