MP : सीएम शिवराज की सख्ती- गरीबों के पैसे खाने वाले को नहीं करेंगे माफ, अवैध कब्जे हटाने सहित दिए कई निर्देश

mp cm shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में सीएम शिवराज (cMShivraj) एक बार फिर से एक्शन (Action) ने नजर आ रहे हैं। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि गरीबों के पैसे खाने वाले को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। इसके साथ ही अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा जल्द छात्रों को लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों (students) के लिए संचालित छात्रावास (hostels) के शिक्षकों का कैडर भी तैयार किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने कहा कि छात्रावास निरीक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में एक तरफ जहां प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। इसके साथ ही 3 साल से अधिक अवधि में एक ही छात्रावास में बौद्धिक शिक्षकों को भी बदलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।प्रभारी मंत्रियों को निर्देश देते हुए सीन शिवराज ने कहा अनुसूचित जनजाति जाति वर्ग के छात्रों के लिए संचालित छात्रावास का दौरा अवश्य किया जाए और प्रभारी मंत्री जिले के दौरे के समय आवश्यक रूप से छात्रावास का भ्रमण करें। इसके अलावा छात्रावास में सीटों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi