आमजन-व्यापारी-छात्र सहित स्व सहायता समूह महिलाओं की आय पर सीएम शिवराज के बड़े ऐलान, अधिकारियों को मिले निर्देश

Kashish Trivedi
Published on -
MP Shivraj Government

सीधी, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) द्वारा अधिकारी कर्मचारियों (MP Employees) को बढ़ी निर्देश दिए गए हैं। दरअसल पेयजल समस्या पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ सीएम ने कहा कि हैंडपंप की समस्याओं के समाधान के लिए कॉल सेंटर (call centers) स्थापित किया जाए। इसके अलावा आईआईटी (IIT) और नीट परीक्षा की कोचिंग के लिए सीधी जिले में विशेष व्यवस्था की गई है। जिसका छात्रों को लाभ मिलेगा।

वहीं बड़ी घोषणा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि सीधी ब्रांड से सीधी में बनने वाले कारपेट की मार्केटिंग (marketing) करने के अलावा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश सीएम शिवराज द्वारा दिए गए हैं।वहीँ स्व सहायता समूह (self help group) की महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाए और उनकी प्रतिमाह आय 10 हजार रुपए तक सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल का सर्वाधिक संकट रहता है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से पेयजल समस्या की जानकारी प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। नल-जल योजना के संचालन की वास्तविक स्थिति का जन-प्रतिनिधि भी नियमित अवलोकन करें और इनके संधारण में हर-संभव सहयोग प्रदान करें। पेयजल आपूर्ति में यदि कोई तकनीकी समस्या आ रही हो, तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रात: 6:30 बजे सीधी जिले की विकास और जन-कल्याणकारी योजनाओं की निवास कार्यालय से वर्चुअली समीक्षा कर रहे थे।

 Rewa Bribe News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते 2 महिला अधिकारी रंगेहाथों गिरफ्तार

जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित कल्याण मंत्री और सीधी जिले की प्रभारी मीना सिंह भी उमरिया से वर्चुअली सम्मिलित हुई। सीधी कलेक्टर श्री मुजीबुर्रहमान खान तथा अन्य अधिकारी भी वर्चुअली जुड़े। बैठक में जानकारी दी गई कि सीधी जिले के 21 हजार हेण्डपम्पों के संधारण और संचालन की निगरानी कॉल-सेंटर से की जा रही है।

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास आवंटन की जानकारी संबंधित हितग्राहियों को उनकी ओर से जारी पत्र से दी जाए। यह जन-सामान्य से संवाद और सम्पर्क में बने रहने का प्रभावी माध्यम है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम सम्मिलित होने की जानकारी सीधे पत्र से प्राप्त होने से भ्रष्टाचार की संभावनाएँ भी कम होती हैं।

यह व्यवस्था योजना क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता को सुधारेगी। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में प्रधानमंत्री आवास शहरी 45 प्रतिशत और ग्रामीण 72 प्रतिशत पूर्ण हो गए हैं। CM Shivraj ने योजना के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा में राशन वितरण में विलम्ब की जानकारी प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की।

सीएम शिवराज ने कहा कि अमृत सरोवरों के निर्माण में सौंदर्यीकरण का ध्यान भी रखा जाए। जिला चिकित्सालय को आदर्श बनाने के निर्देश भी दिए गए। CM Shivraj ने “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में सीधी कार्पेट की मार्केटिंग “सीधी ब्रांड” के नाम से करने और आँगनवाड़ियों के संचालन में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सीधी में विद्यार्थियों को आईआईटी और नीट परीक्षा की कोचिंग के लिए एल.एन. इन्स्टीट्यूट कोटा के साथ आरंभ किए गए नवाचार की जानकारी दी गई।

सीएम शिवराज ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों को प्रोत्साहित कर बहनों की आय प्रतिमाह 10 हजार रूपए सुनिश्चित की जाए। CM Shivraj ने सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुशासन और न्याय देने का प्रभावी माध्यम है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News