कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 1 अगस्त से मिलेगा लाभ, मंत्रालय ने जारी किया आदेश

Kashish Trivedi
Updated on -
Govt employee news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रेलवे ने अपने कर्मचारियों (Railway Employees) के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक HRMS के ट्रांसफर मॉड्यूल (HRMS Transfer Module) का कार्य पूरा कर लिया गया। वहीं 1 अगस्त 2022 से इसकी लॉन्चिंग की जाएगी। मंत्रालय ने इसकी तैयारी कर ली है। वहीं इसका परीक्षण पूर्वी और दक्षिणी रेलवे में किया जा चुका है। डिजिटलाइजेशन के तहत HRMS के जरिए ट्रांसफर लागू होने से लाखों रेलवे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

HRMS के ट्रांसफर मॉड्यूल का कार्य पूरा कर लिया गया है और इसका परीक्षण पूर्वी/दक्षिणी रेलवे में भी किया गया है। मॉड्यूल के लॉन्च की संभावित तिथि 01.08.2022 है। इस संबंध में, यह निर्णय लिया गया कि स्थानांतरण मॉड्यूल के उपयोग पर प्रशिक्षण सत्र 15.07.2022 अनुबंध-क के रूप में संलग्न अनुसूची के अनुसार शुरू हो गया है। रेलवे इस प्रशिक्षण सत्र को शुरू करने के लिए उन अधिकारियों को नामित कर सकता है जो स्थानांतरण से संबंधित मॉड्यूल को संभाल रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi