मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, 35 यात्री गंभीर घायल, दिवाली मनाने घर लौट रहा था परिवार

Pooja Khodani
Updated on -
rewa road accident

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के रीवा जिले से बड़ी खबर आ रही है।यहां नेशनल हाईवे-30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। और 35 यात्री घायल हो गए बताया जा रहा है कि हादसा सोहागी पहाड़ी से उतरते समय बस के ट्रेलर में घुसने से हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

कर्मचारियों को डबल तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि, बोनस-ग्रेच्युटी का भी लाभ, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ के घाट में हादसा हुआ है। यूपी पासिंग बस जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रही थी, उसी समय नेशनल हाइवे-30 की पहाड़ी उतरते समय हादसे का शिकार हो गई है। बस की केबिन में भी 3-4 लोग फंस गए थे, हालांकि, हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाई है।राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया। गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बस में सभी श्रमिक सवार थे, जो दीपावली मनाने अपने घर जा रहे थे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देर रात रीवा जिले में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया और आज प्रातः उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की और उन्हें इस हादसे से अवगत कराया। सीएम चौहान ने मुख्यमंत्री योगी को बताया कि देर रात यह सड़क हादसा हुआ, घटना की जानकारी मिलते ही रीवा जिले के कलेक्टर एसपी सहित बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जिला प्रशासन ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन किया।

शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, लगाया गया प्रतिबंध, लगेगा झटका, DPI ने जारी किया आदेश

सीएम चौहान ने बताया कि हादसे में जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है उनके पार्थिव शरीर अभी त्योथर में रखे हुए है, मध्यप्रदेश शासन द्वारा उन्हें ससम्मान प्रयागराज पहुंचाया जायेगा । इसके साथ ही जो व्यक्ति जो सुरक्षित हैं या कम।घायल है उन्हें फर्स्ट एड दे करके रात को ही दो बसों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचाया गया है । ऐसे यात्री जो गंभीर रूप से घायल है उनका इलाज रीवा मेडिकल कॉलेज में निशुल्क किया जा रहा है । रीवा जिला प्रशासन इलाज सहित घायलों एवं मृतकों के परिवाजनों के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रहा है


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News