कर्मचारियों-पेंशनर्स के पेंशन-GPF पर आई बड़ी अपडेट, नंबर जारी, जुलाई महीने से मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
Govt employee news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों-पेंशनरों (MP Employees-pensioners) ) के लिए बड़ी अपडेट है। दरअसल विभिन्न विभागों में कर्मचारियों को पेंशन (Pension) और जीपीएफ (GPF) के लिए उनके खाते में तय समय में Pension-जीपीएफ की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन ने बड़ी तैयारी की है। दरअसल अब मध्य प्रदेश के सभी डिवीजन में कैंप लगाकर कर्मचारियों और पेंशनरों के प्रकरण का निराकरण करते वक्त में किया जाएगा। दरअसल ग्वालियर एजी ऑफिस के प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल गीताली तारे ने इस पर बड़ा फैसला लिया।

इसका लाभ पुलिस, पीडब्ल्यूडी, स्कूल शिक्षा विभाग सहित नगरीय प्रशासन, राजस्व और मध्य प्रदेश के विभिन्न विभाग सहित पीएचई के कर्मचारियों को होगा। रिटायरमेंट से पहले के कर्मचारी और रिटायरमेंट के बाद उनके GPF-Pension संबंधी मामले की निगरानी और निराकरण ग्वालियर स्थित एजी ऑफिस के महालेखाकार कार्यालय द्वारा की जाती है।

दरअसल बीते कई महीने से कई प्रकरण लंबित होने की वजह से कर्मचारी लगातार परेशान हो रहे हैं। जिस पर अब एजी ऑफिस के प्रिंसिपल अकाउंटेंट ने इस पर बड़ा फैसला लिया है। वहीं जबलपुर डिविजन में यह जीपीएफ अदालत की सुनवाई 21 जुलाई को होगी। मध्य प्रदेश के सभी डिवीजन मुख्यालय में जीपीएफ अदालत आयोजित की जाएगी। इसके लिए ग्वालियर डिविजन में 15 जुलाई को उसकी टेस्टिंग की जा चुकी है। 21 जुलाई को इसे सबसे पहले जबलपुर डिविजन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

 लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 5 निलंबित, 12 के वेतन पर रोक, कई को नोटिस जारी

इस मामले में मध्य प्रदेश के प्रधान महालेखाकार कार्यालय के प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल ने कहा कि अलीराजपुर, झाबुआ, सतना, रीवा, सिंगरौली जैसे दूर स्थित जिलों मैं कर्मचारी और पेंशनरों की पेंशन और जीपीएफ संबंधी मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इन कर्मचारियों को पेंशन व जीपीएस संबंधी मामले के निराकरण के लिए ग्वालियर आना पड़ता है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशान ग्रेड -3 और 4 के कर्मचारी होते हैं। जिसके लिए अब बड़ा निर्णय लिया गया। वहीं कर्मचारी संभागीय मुख्यालय में जाकर अदालत में अपने का निराकरण ले पाएंगे। इसके लिए जीपीएफ अदालत लगाने का निर्णय किया गया है। साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है।

बता दे ग्वालियर स्थित एजी के प्रधान महालेखाकार कार्यालय में सभी कर्मचारी के पेंशन और जीपीएफ संबंधित हर तरह की शिकायत परेशानी रिटायरमेंट के संबंधित किसी भी परेशानी के निराकरण के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। समस्त विभागों में कार्यरत कर्मचारी प्रधान महालेखाकार कार्यालय के नंबर 88274 09410 पर व्हाट्सएप के जरिए अपनी शिकायत-प्रकरण भेज सकेंगे। हालांकि इस नंबर पर कॉल की सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन मैसेज सीधे प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल के पास पहुंचेंगे।

वही संभागीय मुख्यालय में लगने वाली जीपीएफ अदालत ने खुद प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल अपने कर्मचारियों के साथ बैठकर आवेदकों की परेशानी सुनेगी। इसके लिए 21 जुलाई को जबलपुर के स्मार्ट सिटी के मानस भवन में GPF अदालत लगाई जाएगी। सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जीपीएफ अदालत का संचालन किया जाएगा। जिसमें खुद प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल सारे मामले की जांच करेंगे। वही कर्मचारी पेंशनर्स के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News