पेंशनर्स के पेंशन पर बड़ी अपडेट, DoPPW ने जारी किए नोटिफिकेशन, इन लोगों को मिलेगा लाभ

mp pensioners pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पेंशनर्स  (Pensioners) के पेंशन (pension) को लेकर पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Department of Pension and Pensioners Welfare) ने एक बार फिर से अधिसूचना (notification) जारी की है कि कल्याण विभाग द्वारा समीक्षा की गई। जिसमें की वेतन आयोग (salary commission) की सिफारिशों के आधार पर मृतक पेंशनभोगियों की पेंशन में संशोधन की प्रक्रिया जटिल है। साथ ही पेंशनभोगी के संबंध में पेंशन के बकाए का भुगतान पेंशन संवितरण बैंक (pension disbursing bank) द्वारा नामित को नहीं किया जाता है।

जिस पर DoPPW ने एक अधिसूचना जारी की गई है। 6 अप्रैल को जारी अधिसूचना के मुताबिक यह स्पष्ट किया गया है कि संशोधित पेंशन भुगतान प्राधिकरण सभी पेंशन भोगियों पारिवारिक पेंशन के संबंध में किया जाना आवश्यक है एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया कि ऐसे पेंशनर जो 1-1-2016 तक जीवित हैं।उनके लिए संशोधित पेंशन भुगतान प्राधिकरण लागू होंगे। इसके साथ ही ऐसे पेंशनर जिनकी मृत्यु 1 जनवरी 2016 के बाद हुई है। उन्हें आजीवन बकाया का भुगतान उनके पारिवारिक पेंशन भोगियों के परिवारों को किया जाना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi