नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई द्वारा सीटेट 2022 (CBSE CTET 2022) के लिए नोटिफिकेशन (notification) जारी कर दिया गया। उम्मीदवार लंबे समय से CTET परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। वही सीटेट दिसंबर परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होगी।
CTET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर तक रखी गई है। परीक्षा शुल्क 25 नवंबर तक जमा किया जाएगा जबकि परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 के बीच कराया जाना है। परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द घोषित की जाएगी। इससे पहले सीटेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें योग्यता सिलेबस फीस आदि की जानकारी दी गई है।
MP Weather: फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम, छाएंगे बादल, बारिश के आसार, पढ़े मौसम विभाग का पूर्वानुमान
जानकारी के मुताबिक पेपर 1 के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को हजार रुपए और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने वालों के लिए 1200 आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं।जबकि एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए 500 दोनों पेपर के लिए 600 शुल्क निर्धारित किए गए हैं।
इसके अलावा सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों के पास सीनियर सेकेंडरी से ग्रेजुएशन तक की डिग्री के साथ ही b.Ed, m.Ed, d.El.Ed आदि डिग्री होनी आवश्यक है अधिक जानकारी के लिए छात्र नोटिफिकेशन देख सकते हैं। बता दें कि सीटेट 2022 परीक्षा कंप्यूटर आधारित सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट को अपनी पसंद के एग्जाम सिटी शहर में क्षमता की उपलब्धि केयर के अनुसार तय की जाएगी। इसके लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शहर अलॉट किए जाएंगे। उम्मीदवार पहले फीस का भुगतान कर अपनी पसंद के एग्जामिनेशन सेंटर चुन सकते हैं।