CM Shivraj की प्रदेशवासियों के लिए बड़ी घोषणा, अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) ने प्रदेशवासियों को जल्द कई तरह के सरकारी योजनाओं (government scheme) के लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे। इसको लेकर बीते दिनों अधिकारी कर्मचारी की बैठक करते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का मॉडल स्टेट (model state) होना चाहिए। प्रदेश के सरकारी योजनाओं में किसी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही प्रदेश की जनता को पात्रता अनुसार हर योजना का लाभ समय पर पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan)  ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस (video conferencing) द्वारा कलेक्टर्स-कमिश्नर्स से बातचीत कर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। सीएम शिवराज ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी मध्यप्रदेश को मॉडल स्टेट बनाएँ। कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज ने कहा कि आगामी 27 सितंबर को प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान संचालित होगा। सभी कलेक्टर्स अपनी जिला टीम के साथ वैक्सीनेशन महाभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय हों। प्रदेश में अच्छा वैक्सीनेशन हुआ है और हम देश के अग्रणी प्रांत के रूप में जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने में सफल हुए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi