सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया से ये बड़ी मांग

Pooja Khodani
Published on -
सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को एक बार फिर हवाई सेवाओं की सौगात मिली है। इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) ने आज जबलपुर (Jabalpur) से दिल्ली और मुंबई के लिए 2 नई उड़ानों की शुरुआत है और तीसरी विमान सेवा हैदराबाद के लिए 28 शुरू होगी। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद कहा और मांग कि मध्यप्रदेश के नागरिकों की ओर से एक अनुरोध है, जो कि महाकौशल की भी भावना है कि जबलपुर एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) जी के नाम पर हो जाये।यह करना जनभावनाओं का आदर होगा।

MP के कर्मचारी-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, रुक सकता है वेतन, निर्देश जारी

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि  पीएम नरेन्द्र मोदी के छोटे शहरों को हवाई सुविधा से जोड़ने का सपना पूरा करने के लिए प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनायेंगे। आज जबलपुर से दिल्ली, इंदौर और मुंबई के लिए इंडिगो की 3 नई उड़ानों का ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) जी के साथ वीसी से शुभारंभ किया। पीएम मोदी (PM Modi) के सपनों को पूरा करने में मध्यप्रदेश अपना हरसंभव योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम मध्यप्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनायेंगे और हमारी कोशिश है कि उसको उड़ान से जोड़ दें।

यह भी पढ़े… Transfer: MP में सरकार ने बढ़ाई तबादलों की अवधि, अब इस दिन तक होंगे ट्रांसफर

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  हम तेजी से हवाई सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश के विकास को हवाई सेवाओं के माध्यम से भी हम ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के नेतृत्व में एक नई ऊंचाई प्रदान करके प्रदेश को समृद्ध और विकसित राज्यों की अग्रपात में खड़ा करके ही चैन की सांस लेंगे।आज मैं सिंधिया जी को हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं।अब जबलपुर चौतरफा हवाई सेवाओं से जुड़ रहा है। आज से जबलपुर का नाम एयर कनेक्टिविटी की दृष्टि से देश के प्रमुख शहरों में आ जायेगा।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News