कांग्रेस ने Scindia समर्थकों को दिया घर वापसी का न्योता, हलचल तेज! इमरती पर कही बड़ी बात

श्योपुर, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश में कांग्रेस (congress) की सरकार गिराकर BJP की सरकार बनाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiradita scindia) और उनके समर्थकों को एक बार फिर कांग्रेस ने याद किया है। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया समर्थकों को वापस पार्टी में आने का आमंत्रण दिया है। जिसके बाद से एक बार फिर से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव योगेश जाट (yogesh jaat) ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सभी चर्चित सिंधिया समर्थक नेताओं को कांग्रेस ज्वाइन (congress join) करने का निमंत्रण भेजा है।

इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव योगेश जाट का कहना है कि यदि वह लोग कांग्रेस में वापसी करते हैं तो उन्हें पहले की ही तरह सम्मान दिया जाएगा। श्योपुर से कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश जाट अपने पुराने साथियों को याद करते हुए उन्हें दोबारा पार्टी में लौटने का न्योता भेजा है। जाट ने पूर्व मंत्री इमरती देवी (imarti devi) सहित कई बड़े दिग्गजों को कांग्रेस में शामिल होने का खुला आमंत्रण दे दिया है। उन्होंने कहा कि गलती करना इंसान का स्वभाव है। गलती सभी से होती है। इन नेताओं से भी गलती हुई है लेकिन यदि इमरती देवी, कंसाना, मुन्नालाल गोयल जैसे लोग अपनी गलतियों को सुधार कर वापस कांग्रेस में वापसी करते हैं तो कांग्रेस माफ करने के लिए बड़ा दिल रखती है और उन्हें दिल से स्वीकार करने के लिए तैयार है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi