लाखों श्रमिकों के लिए अच्छी खबर, मूल वेतन में होगी 15 फीसद की बढ़ोतरी! राज्य सरकार का बड़ा फैसला, मिलेगा लाभ

pm awas amount

पटना, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार (State Government) ने अपने कर्मचारियों (Employees) सहित असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों (labourers)  के लिए भी बड़ा फैसला लिया है। दरअसल जल्द मजदूरों को बड़ा तोहफा मिलेगा। उनके न्यूनतम मजदूरी में 15 फीसद की वृद्धि (Labourers Wages hike) की जाएगी। 2 महीने में इस पूरे कार्यशैली को पूरा किया जाएगा। इसके लिए आपत्ति और सुझाव भी मांगे गए हैं। जिसके बाद मजदूरों को न्यूनतम वेतन (minimum salary) 366 रूपए रोजाना मजदूरी के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं राज्य में 2 महीने के बाद नई दर लागू की जाएगी।

बिहार न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड ने सोमवार को राज्य में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की सिफारिश की है। राज्य सरकार ने विभिन्न श्रमिक संघों के लोगों, प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे हैं। प्रस्ताव से संबंधित संगठन। यदि नया वेतन लागू होता है तो बिहार में एक श्रमिक को मौजूदा 318 रुपये के दैनिक वेतन से 48 रुपये अधिक का भुगतान किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi