MP : विभाग की बड़ी तैयारी, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ, कृषि मंत्री कमल पटेल ने कही बड़ी बात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में किसानों (MP Farmers) के लिए बड़ी खबर है। किसानों को राहत देने और उन्हें धोखाधड़ी से बचने की जांच की गई है। इसके लिए नए एमओयू (MoU) पर साइन किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में नवीन फैसले लिए जा रहे हैं। इसी बीच किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (kamal patel) ने कहा कि भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) और कृषि विभाग के बीच एमओयू सुशासन के दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

कमल पटेल ने कहा कि डाक विभाग से किए गए एमओयू से किसानों को दुकानदारों द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी से बचाई जा सकेगी। इसके लिए कई नवीन तकनीक इजाद की गई। जिसमें आधुनिक फेसलेस तकनीक का उपयोग करके रसायन और पौध संरक्षण औषधि के नमूने एकत्रित किए जाएंगे और इसके साथ ही इसे पोस्ट ऑफिस द्वारा क्यूआर कोड प्रणाली का उपयोग कर प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi