भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। MP Board 10वीं 12वीं परीक्षा वर्ष 2022-23 के लिए बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि (Last date) की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही वर्ष 2022-23 में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे। जिससे छात्रों को जहां लाभ मिलेगा। वहीं विभाग के अतिरिक्त खर्च और मेहनत पर भी अंकुश लगेगी।
बता दें कि वर्ष 2022-23 तक के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि की घोषणा कर दी गई है। अंतिम तिथि के 1 सप्ताह बाद छात्रों के लिए डमी प्रवेश पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की मानें तो यदि छात्र परीक्षा फॉर्म में किसी भी तरह की गड़बड़ी करते हैं तो डमी प्रवेश पत्र से उसके मिलान हो सकेंगे और निर्धारित तिथि से पूर्व छात्र अपने एडमिट कार्ड में संशोधन करा सकेंगे।
दरअसल कई बार देखा गया है कि विद्यार्थियों के गलत परीक्षा फॉर्म प्रविष्टि की वजह से उनके अंकसूची में गलत जानकारी प्रेषित हो जाती है। ऐसी गलतियों को रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षक मंडल द्वारा डमी प्रवेश पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है। डमी प्रवेश पत्र जारी करने से वैसे छात्र, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म में गलत प्रविष्टि की है। उन्हें परीक्षा फॉर्म और अंकसूची में सही जानकारी भरने का एक मौका मिलेगा।
मामले में बोर्ड का कहना है कि परीक्षा के समय प्रवेश पत्र में मिलने वाली गलतियों को परीक्षा केंद्र में सुधारना पड़ता है। जिससे Board के रिकॉर्ड प्रभावित होते हैं और ऐसी स्थिति में संशोधन के कारण रिजल्ट में देरी देखने को मिलती है। ऐसे में अब छात्र को डमी प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। समय रहते प्राचार्य उसमें संशोधन करेंगे और उसे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिससे समय सीमा के अंदर सभी कार्य को पूरा किया जा सके।
हालांकि वर्ष 2022-23 परीक्षा में छात्रों को एक बड़ा झटका लगा है। अब छात्र चयनित विषय में कोई भी संशोधन नहीं कर सकेंगे। एक बार विषय का चयन करने के बाद डमी प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उन विषयों में किसी भी तरह के बदलाव नहीं किए जा सकेंगे। बता दें कि वर्ष 2022 तक इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कई तरह की व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। इस वर्ष परीक्षा फॉर्म की अंतिम तारीख के साथ दिन पहले ही डमी प्रवेश पत्र और नामांकन कार्ड जारी किया जाएगा। इसके लिए संशोधन की तारीख तय की जाएगी। वही दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है जबकि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है।
हालांकि छात्र सामान्य फीस के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की पात्रता रखेंगे लेकिन 30 सितंबर के बाद यदि कोई छात्र परीक्षा फॉर्म भरने में देरी करता है तो उसे ₹100 लेट फीस के साथ 31 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भरने की पात्रता दी जाएगी। वही 20 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को ₹2000 विलंब शुल्क देना होगा। जबकि नवंबर तक भी यदि कोई छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भरता है तो उसे ₹5000 विलंब शुल्क के साथ 15 दिसंबर तक और ₹10000 विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म जमा करने की पात्रता दी जाएगी।