MP Board : 10वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, टाइम टेबल घोषित, दिशा निर्देश जारी

Kashish Trivedi
Published on -
SCHOOL

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश MP Board राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (State Board of Open School Education) द्वारा 10वीं के टाइम टेबल (Time table) घोषित कर दी है। दरअसल मध्यप्रदेश में रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा 4 जून से शुरू होगी। वही परीक्षा 17 जून तक आयोजित की जाएगी। 4 जून से शुरू होकर 17 जून तक आयोजित होने वाली 10वीं हाई स्कूल की परीक्षा के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

  • 4 जून शनिवार को जहां हिंदी के पेपर आयोजित किए जाएंगे।
  • वहीं 6 जून सोमवार को गणित,
  • 7 जून मंगलवार संस्कृत,
  • 10 जून शुक्रवार सामान्य विज्ञान,
  • 11 जून शनिवार विज्ञान,
  • 13 जून सोमवार अंग्रेजी,
  • 15 जून बुधवार उर्दू भाषा,
  • 16 जून गुरुवार मराठी गुजराती पंजाबी और सिंधी
  • 16 जून गुरुवार को छात्रों के लिए पेंटिंग
  • 16 जून गुरुवार दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत
  • और 17 जून शनिवार को नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

 MP पंचायत चुनाव : SC के निर्णय के बाद 15 दिन के भीतर घोषित होगी तिथि, निर्वाचन आयुक्त का बड़ा बयान- अधिसूचना तैयार

परीक्षा के लिए नवीन दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

  • जारी दिशानिर्देश के मुताबिक परीक्षा कार्यक्रम में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक और स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं पूर्व चालू रहेगी।
  • इसके अलावा छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा उनके आवंटित परीक्षा केंद्र पर संपन्न होगी।
  • छात्र इसके लिए परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष से परीक्षा अवधि में संपर्क बनाकर जानकारी प्राप्त करेंगे।
  • परीक्षा केंद्र पर छात्रों को परीक्षा का दिन प्रातः सवेरे 7:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
  • 7:45 के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पूर्व उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इसके अलावा आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि और समय में परिवर्तन किया जाएगा। इससे पहले मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र और आने जानकारी प्राप्त कर सकें।गे प्रायोगिक विषयों को छोड़कर सभी विषयों की परीक्षा 100 अंकों की आयोजित की जाएगी।

बता दे कि एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम में करीब 4 लाख 75000 बच्चे फेल हुए हैं। जिनमें दसवीं के करीब साढे तीन लाख जबकि 12वीं के 1 लाख 20000 छात्र शामिल है। वहीं शिवराज सरकार द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत अब इन बच्चों को 1 साल भविष्य खराब ना करते हुए पास होने का एक और मौका दिया जा रहा है। जून में होने वाली परीक्षा के माध्यम से छात्र दसवीं की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। वहीं इसके लिए परीक्षा परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News