MP में बढे कोरोना के केस, 4 दिन में 73 पॉजिटिव, 11 जिले संक्रमित, CM Shivraj के सख्त निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में Corona Cases के बढ़ते मामले में लगातार तेजी देखी जा रही है। आज प्रदेश में दूसरे दिन लगातार 22 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। स्कूल खुलने (school reopen) के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। वहीं जिन जिलों में case सामने आ रहे हैं। उनमें इंदौर, जबलपुर, भोपाल सहित अनूपपुर और धार शामिल है।

मध्य प्रदेश में आज 22 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर (indore) में देखे गए हैं। इंदौर में 9 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जबलपुर में 6, भोपाल में 3 और अनूपपुर धार में दो-दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बता दें कि बीते 4 दिनों में मध्य प्रदेश के 11 जिलों में संक्रमण मरीजों सामने आये हैं। इंदौर, जबलपुर के अलावा सागर, राजगढ़ , खरगोन, अनूपपुर, उज्जैन, ग्वालियर, बेतूल में संक्रमित मरीजों की पुष्टि की जा रही है। 4 दिन में 73 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi