MP News : लापरवाही-भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, 6 अधिकारी निलंबित, 1 बर्खास्त, 11 को नोटिस जारी

mp suspend

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में लापरवाही और भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी (Corrupt employees-officers)  पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। आए दिन अधिकारी कर्मचारियों पर निलंबन (suspension) की कार्रवाई करने के साथ ही नोटिस (notice) जारी किया जा रहा है। इसी बीच एक बड़ी कार्रवाई हरदा जिले में की गई है। जहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लिपिक को लोक शिक्षण संयुक्त संचालक द्वारा निलंबित (suspend) कर दिया गया है। दरअसल यह कार्रवाई जानकारी छुपाने के मामले में की गई है।

हरदा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लिपिक देवेंद्र ठाकुर वर्ष 2016 से किसी पारिवारिक विवाद के मामले में 2016 में विचाराधीन बंदी के रूप में जेल में थे। 1 महीने जेल में बिताने के बाद 21 सितंबर को वह रिहा हुए थे। इस अवधि में उन्होंने माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य एसके जायसवाल से अवकाश स्वीकृत करवाई। जिस पर उन्होंने EL पर जाना बताया था। वही 7 महीने तक लिपिक देवेंद्र ठाकुर द्वारा इस जानकारी को दबाकर रखा गया। इस मामले में उनका साथ तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी ने भी दिया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi